आष्टा किन्नरो का सम्मान कर मनाया होली का पर्व ।
आष्टा समाज का वह तीसरा अंग जो की हमेशा हर प्राणी के लिए दुआएं मांगता है, और खुशहाल जीवन की कामना करता है , उसे आज सम्मानित कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है – जयश्री शर्मा
इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा बीते दिवस सितारा महेश्वरी और उनके साथी शिष्य किन्नरों का आत्मीय स्वागत सम्मान किया , और सभी को रंग गुलाल लगा कर होली का पर्व मनाया ,
क्लब की सभी पदाधिकारियों और सदस्यो ने किन्नरों के गुरु और आष्टा के सभी रहवासियों से आत्मीय प्रेम रखने वाले सितारा महेश्वरी उर्फ सलीम भाई का शाल श्रीफल से स्वागत किया , वही सभी किन्नर साथियों को भी श्रीफल और साड़ी भेट कर सम्मान किया । सम्मान के इस मौके पर गुरु सीताराजान ने सभी को आशीर्वाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की , और भाव विभोर हो गए, ।इस मौके पर सभी किन्नर साथियों ने क्लब की सदस्यो को नाच गा कर होली की शुभकामनाएं दी।
स्वागत सम्मान के मौके पर सितारा जान के साथ उनके चेले सारिका, आरती, हिना, जुली,नैना,शिमला, भक्ता, बेबी,चाहत,सविता, आदि उपस्थित रही।
क्लब की ओर से क्लब की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री शर्मा,उपाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा,सचिव श्रीमती संगीता सोनी,पत्रकार किरण रांका,डाक्टर चंद्रा वोहरा,अर्चना सोनी,जुली वैष्णव, आदि उपस्थित रही।