December 23, 2024 7:58 pm

Follow us

दुनिया में बज रहा है भारत का डंका, जापान ने टेक दिए घुटने…चीन और अमेरिका भी इस मामले में अब हो जाएगा पीछे

Solar Energy: भारत तेजी से विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कनाडा, ब्राजील के साथ-साथ भारत दनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है. हाल ही में भारत ने सौर ऊर्जा उत्पादक देशों में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. जापान को पछाड़ कर भारत तीसरे स्थान पर पहंच गया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और चीन ही है. आपको बता दें कि साल 2015 में भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नौवें स्थान पर था. लेकिन, बीते कुछ वर्षों में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.

वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रहे शोध संस्थान एंबर की रिपोर्ट ने कहा है कि भारत 2015 में सोलर एनर्जी क्षेत्र में नौवें स्थान पर था. लेकिन, पिछले कुछ सालों से भारत में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है. हाल ही मोदी ने पीएम सूर्य घर योजनाा की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 2 करोड़ घरों में मुफ्त रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया जा रहा है.

solar energy , Rooftop solar schemes in india , japan , us , china , china pm rooftop solar scheme benefits , Solar Energy Production in india , solar power , National News News solar power plant , modi government schemes , state govt solar schemes list , discounr for instaled , पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम , क्या होते हैं फायदे, कितना लगता खर्चा , सोलर स्कीम , सोलर स्कीम पर सब्सिडी ,

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत से आगे चीन और अमेरिका है.(Photo-News18)

तेजी से बढ़ रहा है भारत
सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत से आगे चीन और अमेरिका है. लेकिन, रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत की रफ्तार यही रही तो आने वाले कुछ वर्षों में भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ा उत्पादक देश बन जाएगा. एंबर की ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू शीर्षक से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 में वैश्विक बिजली उत्पादन का 5.5 फीसदी हुआ. वहीं, वैश्विक ट्रेंड के मुताबिक भारत ने पिछले साल कुल बिजली उत्पादन का 5.8 फीसदी सौर ऊर्जा से हासिल किया, जो 2015 में 0.5 प्रतिशत था.

सोलर एनर्जी के जानकार राहुल कुमार कहते हैं, ‘पवन और सौर ऊर्जा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया में सबसे सस्ता सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाला देश है, जबकि सबसे महंगा सौर ऊर्जा उत्पादन करने जो वाला देश कनाडा है. भारत में 2023 में सौर ऊर्जा उत्पादन में जो रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है, वह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वृद्धि थी. भारत इस मामले में चीन, अमेरिका और ब्राजील से पीछे जरूर है, लेकिन इन चारों देशों की सौर ऊर्जा वृद्धि में हिस्सेदारी 2023 में 75 फीसदी रही. दुनिया के दूसरे देशों में भी सौर उत्पादन में तेजी आई है. यह साल 2015 की तुलना में छह गुना अधिक है. जबकि, भारत में यह 11 फीसदी से से अधिक रहा.

solar energy , Rooftop solar schemes in india , japan , us , china , china pm rooftop solar scheme benefits , Solar Energy Production in india , solar power , National News News solar power plant , modi government schemes , state govt solar schemes list , discounr for instaled , पीएम रूफटॉप सोलर स्कीम , क्या होते हैं फायदे, कितना लगता खर्चा , सोलर स्कीम , सोलर स्कीम पर सब्सिडी ,

भारत में इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है.

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत बनेगा महाशक्ति
केंद्र सरकार ने हाल ही में रूफटॉप सोलर स्कीम मिशन 13 फरवरी को लॉन्च किया था. इस योजना के भारत के लोग सौर ऊर्जा के तहत बिजली का उत्पादन कर सरकार को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ नाम से एक और योजना शुरू की है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में मदद मिलेगी, जिससे बिजली बिल तो कमेगा ही साथ ही इससे रोजगार के भी अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: अकेली लड़की या महिला को ट्रेन में इस वजह से मिलती है विशेष छूट… 35 साल पहले बना था यह नियम

सरकारी आंकड़ों की मानें तो सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद बिजली का बिल 30 से 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है. अगर आप 500 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम लगते हैं तो इसपर 20 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलती है. अगर आप 3 किलो वाट कैपेसिटी का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं तो सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.

Tags: Electricity, New Scheme, Solar Mission, Solar system

Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »