- हिंदू कैलेंडर के अनुसार, छठा माह को भाद्रपद का महीना कहा जाता है। इसे भादौ मास कहा जाा है। इस बार भाद्रपद मास 20 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है जो 18 सितंबर तक रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार इस मास कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। इस महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अजा एकादशी, कजरी तीज से लेकर अमावस्या तिथि, हरतालिका तीज पड़ रही है।
नगरपुरोहित पंडित मनीष पाठक ने बताया की भाद्रपद महीना में भगवान कृष्ण की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। इसके साथ ही इस मास श्री गणेश की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होगी, क्योंकि इस माह गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। जानिए इस माह पड़ने वाले तीज-त्योहार और करें इन देवी-देवताओं की पूजा।
भाद्रपद का महत्व
भादौ मास में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस मास में श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के कष्टों, पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर दीपेश पाठक ने के अनुसार, भाद्रपद महीने में भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ नैवेद्य चढ़ाने के साथ शंख में गंगाजल, दूध भरकर अभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
भाद्रपद मास में गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भादौ मास में भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी के कारण इमास में पूरे 10 दिनों का उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान गणपति बप्पा को भक्तगण अपने घरों में धूमधाम से स्थापित करके पूजा करते हैं। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन किया जाता है।
भाद्रपद मास में आने वाले त्यौहार
पंडित पाठक ने बताया की भाद्रपद माह में कई विशेष तीज-त्योहार, व्रत, दिन, शुभ तिथियां आती हैं। विशेष त्योहारों में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, जैन पयुर्षण त्योहार और अनंत चतुर्दशी शामिल हैं। इसी माह अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृषभ लग्न में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस महीने का महत्व और भी बढ़ गया है। इसके साथ ही हरतालिका तीज, जैन पयुर्षण पर्व, अजा एकादशी, श्री गणेश चतुर्थी आदि भी इसी महीने मनाया जाएगा।
- 20,अगस्त 2024 मंगलवार – भुजारिया पर्व
22 अगस्त 2024 गुरुवार – कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
24 अगस्त 2024 शनिवार- बलराम जयंती
25 अगस्त 2024 रविवार – भानु सप्तमी
26 अगस्त 2024 सोमवार- कृष्ण जन्माष्टमी
27 अगस्त 2024 मंगलवार- दही हांडी/गोगानवमी
29 अगस्त 2024 गुरुवार – अजा एकादशी
31 अगस्त 2024 शनिवार- प्रदोष व्रत
2 सितंबर 2024 सोमवार – पिठोरी अमावस्या, दर्श अमावस्या, अनवधान, भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर 2024 शुक्रवार- वराह जयंती, हरतालिका तीज
7 सितंबर 2024 शनिवार- गणेश चतुर्थी
8 सितंबर 2024 रविवार- ऋषि पंचमी
10 सितंबर 2024 मंगलवार- ललिता सप्तमी
11 सितंबर 2024 बुधवार- महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी
14 सितंबर 2024 शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024 रविवार- वामन जयंती, प्रदोष व्रत
16 सितंबर 2024 सोमवार-विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024 मंगलवार – गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, अनवधान
18 सितंबर 2024 बुधवार – पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा, इष्टी