पैनाल्टी के माध्यम से तय हुआ जीत का निर्णय, यूनाईटेड एफसी फूटबाल टीम रही विजय
आष्टा। स्थानीय सुभाष मैदान पर विगत 15 दिवस से चल रहे लब्बैक टूर एण्ड ट्रेवल्स फूटबाल कप का आयोजन बड़े ही रोमांचक मुकाबलों के साथ समापन हुआ, जिसका फाइनल मुकाबला यूनाईटेड एफसी एवं एनएस फ्रूट के मध्य खेला गया। बेहद रोमांचकारी मुकाबले में यूनाईटेड एफसी टीम ने फाइनल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला इतना रोमांच से भरपूर था कि दोनों ही टीमों का निर्णय पैनाल्टी के माध्यम से हुआ, जिसमें प्रथम पैनाल्टी पर 5 गोल दोनों ही टीमों को मिले जिसमें से 4-4 गोल मारकर दोनों ही टीम बराबर पर रही, तत्पश्चात्् 3 गोल के अंतिम निर्णय में यूनाईटेड एफसी टीम 2 गोल मारकर विजेता बनी।
फाइनल मुकाबले में गोपालसिंह इंजीनियर, रायसिंह मेवाड़ा, कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान अतिथि के रूप में मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता को आकर्षक ट्राफी भेंटकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि हमारे नगर में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है और खेल के प्रति उनकी रूचि इतनी है कि युवा आयु को पार करने के बाद भी अपने खेल में और निखार ला रहे है। नगरपालिका के सहयोग से इस मैदान पर खिलाड़ियों की सुविधानुसार विकास हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे। विशेष अतिथि रायसिंह मेवाड़ा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कोई भी हो जीत एक की होती है आज यूनाईटेड एफसी टीम के खिलाड़ियों ने अपने खेल को सर्वश्रेष्ठ तरीके से खेलते हुए फाइनल अपने नाम किया है, वहीं उपविजेता टीम रही एनएस फ्रूट के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने लक्ष्य को साधकर जीत की ओर अग्रसर आगामी टूर्नामेंट में आप रहे यही शुभकामनाएं है। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिश्नर, अध्यक्ष शेख मेहफूज, नवाब बैरी, फईम बैरी, गुड्डू अंसारी, साजिद अंसारी, वसीम बाबा, शारिक बाबा, हसीन खान, कुशलपाल लाला, फिरोज अली सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे। फाइनल मुकाबले में संचालन कुशलपाल लाला, दीपक तुतलानी द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।