December 23, 2024 8:57 pm

Follow us

आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का जन्मदिन उत्सव उमंग के साथ मनाया गया,दिन की शुरुआत प्राचीन शंकर मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ हुई,पार्वती नदी किनारे स्तिथ शंकर मंदिर का जिर्णोदार 1 करोड़ की लागत से महाकाल लोक की तरह ही शिव लोक के रूप में होगा

आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का जन्मदिन उत्सव उमंग के साथ मनाया गया,दिन की शुरुआत प्राचीन शंकर मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ हुई,पार्वती नदी किनारे स्तिथ शंकर मंदिर का जिर्णोदार 1 करोड़ की लागत से महाकाल लोक की तरह ही शिव लोक के रूप में होगा
आष्टा ।  आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का जन्मदिन आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी उत्साह और उमंग के साथ मनाया । जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज विधायक का स्वागत सम्मान का मुख्य कार्यक्रम गोकुलधाम गार्डन में विधायक मित्र मंडली द्वारा आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के कार्यकर्ता तथा सीहोर जिले के अनेकों वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को जन्मदिन की बधाई देने एवं उनका स्वागत सम्मान करने आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे तथा आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को बधाई देते हुए उनका स्वागत और सम्मान किया । विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज अपने जन्मदिन पर विधायक ने प्रातः सर्वप्रथम नगर के ऐतिहासिक और प्राचीन पार्वती नदी किनारे स्थित शंकर मंदिर में विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया । इस अवसर पर मंदिर समिति के पुजारी श्री राज गिर गोस्वामी जी ने मंदिर समिति की ओर से विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का स्वागत और सम्मान किया । विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने यह कार्यकर्ताओं को एवं अपने शुभचिंता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह उज्जैन में मध्य प्रदेश कि भाजपा सरकार एवं देश की यशस्वी प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप पूरे देश में सभी प्राचीन मंदिरों का जिर्णोदार किया जा रहा है उसी तर्ज पर पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप इस प्राचीन शंकर मन्दिर का भी शिव लोक के रूप में उद्धार कराएंगे ओर वे इसके लिये पूर्व में ही 1 करोड़ की राशि की घोषणा कर चुके है। शिव लोक के निर्माण में किसी भी तरह कोई कमी नही आने दी जायेगी। विधायक ने कहा कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र के इस प्राचीन धरोहर ऐतिहासिक शंकर मंदिर परिसर को शिवलोक के नाम से जिर्णोदार उनकी प्राथमिकता में है। तथा इसके लिए वे पूर्व में ही एक करोड़ की राशि घोषित कर चुके हैं और भी जो राशि लगेगी उसकी व्यवस्था करेंगे । श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज कार्यकर्ताओं के साथ नगर के प्राचीन शंकर मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, श्री राम मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर भगवान के दर्शन पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया । दोपहर 12:00 बजे से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में पहुंचे यहां पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों से पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का भव्य स्वागत और सम्मान किया । आयोजित कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से,सभी मतदान केंद्रों से सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य पहुंचे एवं वहां पर उनका स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर आयोजित सहभोज में भी सभी लोग शामिल हुए । आज विधायक के जन्मदिन पर सकल समाज,सभी व्यापारी संगठनों,समाजों की ओर से भी स्वागत सम्मान किया गया ।
जन्मदिन पर आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का ग्रामीण क्षेत्रों मालवीय समाज आष्टा,अलीपुर,ओडी चौपाटी,आमला जोड़,डोडी,जावर जोड़,एवं मेहतवाड़ा में स्वागत सम्मान कर कार्यकर्ताओ ने तुलादान किया। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर पड़वा के दिन हमेशा आयोजित होने वाले मेहतवाड़ा में दंगल में भी अतिथि के रूप में शामिल हुए यह धर्मेन्द्र पहलवान के नेतृत्व में विधायक का भव्य स्वागत किया गया। जन्मदिन पर बधाई,स्वागत,सम्मान का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »