बुधनी में विकास की एक एक ईंट भाजपा ने लगवाई-गोपालसिंह इंजीनियर
आष्टा । कांग्रेस के राज में बुधनी में ना बिजली थी,ना पानी था,ना रोड थे,किसानों को सोसायटियों में 18% ब्याज लगता था,गरीब झुग्गियों में रहते थे । जब से बुधनी के मतदाताओं ने बुधनी की कमान भाजपा के हाथों में सौपी है उसके बाद से आज तक विकास की जो यात्रा शुरू हुई वो इस क्षेत्र के लाडले नेता मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आज केंद्र में कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में विकास की यात्रा आज भी जारी है और आगे भी रहेगी ये कहना है बुधनी विधानसभा के हो रहे उप चुनाव में ग्राम ग्राम बूथ बूथ मतदाताओं के यहा घर घर जनसंपर्क के दौरान दस्तक दे रहे आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का जो उन्होंने आज बुधनी के ग्राम अतरालीया,सीलकंठ, बालागांव,डोबा, बाईखेड़ी, महागांव कदीम,सेमलपानी कदीम में जनसंपर्क के दौरान संवाद के दौरान कही। श्री इंजीनियर ने बुधनी क्षेत्र में हुए विकास को जनता के सामने रखा और विकास के नाम पर जनता से अपील की की वे भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव जी को कमल की बटन दबा कर भारी मतों से विजय बनाये । बुधनी से भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव के समर्थन में आष्टा विधायक ने बुधनी विधानसभा के अनेकों ग्रामो का दौरा कर मतदाताओं तूफानी जनसंपर्क में जुटे है। क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में एक लहर नजर आ रही है।
बुधनी विधानसभा के हो रहे उप चुनाव में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलो के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात प्रचार में जुटे है। श्री इंजीनियर के साथ क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओ ने डोर टू डोर दस्तक दे कर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे है ।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 37