December 23, 2024 8:17 pm

Follow us

भाजपा की डबल इंजन की सरकार,मतलब विकास का दूसरा नाम भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव के समर्थन में आष्टा विधायक ने खेतो में कटाई कार्य मे लगे मतदाताओं के बीच पहुच कर किया संवाद,भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने की अपील की

आष्टा ।केंद्र एवं मप्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास का जो इतिहास लिखा है उसके कारण आज देश एवं प्रदेश का नागरिक भाजपा के साथ खड़ा है। डबल इंजन की सरकार मतलब विकास का दूसरा नाम भाजपा है। कांग्रेस के राज में बुधनी में ना बिजली थी,ना पानी था,ना रोड थे,किसानों को सोसायटियों में 18% ब्याज लगता था,गरीब झुग्गियों में रहते थे । जब से बुधनी के मतदाताओं ने बुधनी की कमान भाजपा के हाथों में सौपी है उसके बाद से आज तक विकास की जो यात्रा शुरू हुई वो इस क्षेत्र के लाडले नेता मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आज केंद्र में कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में विकास की यात्रा आज भी जारी है और आगे भी रहेगी । यह कहना है आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को जो उन्होंने आज बुधनी विधानसभा के हो रहे उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव के समर्थन में ग्राम मेहरगांव, बड़ोदिया,आगरा,सतराना के बूथ बूथ,घर घर मतदाताओं के यहा पहुच कर तूफानी जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान बड़ोदिया ग्राम में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर उन खेतो में भी पहुचे जहां मतदाता फसलों की कटाई में लगे थे। विधायक ने खेतो में पहुच कर दराता संभाला और फसल काटी तथा ग्रामीणों से संवाद कर आने वाली 13 तारीख को भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
जनसंपर्क में संवाद के दौरान बुधनी क्षेत्र में हुए विकास को जनता के सामने रखा और विकास के नाम पर जनता से अपील की की वे भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव को कमल की बटन दबा कर भारी मतों से विजय बनाये । जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी साथ थे। बुधनी से भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव के समर्थन में कई विधायक,सांसद,संगठन के वरिष्ठ नेता बुधनी विधानसभा के ग्रामो का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क में जुटे है। क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में एक बड़ी लहर नजर आ रही है।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »