मंगलवार को नगर के सेमिनरी रोड स्थित पुष्प हॉस्पिटल में प्रसूति के दौरान नवजात के मृत होने पर परिवार जनों ने आक्रोश जताते हुए अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं तहसीलदार व पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया।
मंगलवार को नगर के सेमनरी रोड स्थित पुष्प कल्याण अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत पर परिजनों ने हंगामा और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी लगते ही आष्टा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थोड़ी देर बाद तहसीलदार भी पहुंचे और कागजात की जांच पड़ताल की।
नवजात की धड़कन नहीं चलने की जानकारी दे दी थी: बता दें कि दोपहर में सेमनरी रोड स्थित पुष्प कल्याण अस्पताल में कमालपुर खेड़ी निवासी प्रसूता रवीना बाई पति मनोज मेवाड़ा प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आए थे। जहां प्रसव के दौरान नवजात मृत पाया गया।
अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉक्टर रेंसी रोज ने बताया कि प्रसूता को सिविल अस्पताल से 11:19 बजे लेकर आए थे। 2:30 बजे के करीब प्रसव के दौरान बच्चा मृत पैदा हुआ। इस पर परिजन भड़क गए। डॉक्टर रेंसी रोज ने बताया कि सबसे पहले परिजन प्रसूता को सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। सोनोग्राफी और अन्य जांच में बच्चे की हार्टबीट न होने की यह जानकारी हमने परिजनों को भी दे दी थी। उनका कहना था कि आप डिलेवरी करा दो। मेरे ऊपर भी हमला करने की कोशिश की। यह करीब 25 से 30 लोग थे। हमने पुलिस को सूचना दी।