December 23, 2024 8:35 pm

Follow us

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय का किया स्वागत

आष्टा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने कालापीपल दौरा पर जाते समय अल्प समय के लिए बायपास स्थित पटेल होटल पर रूके जहां विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में स्वागत हुआ, तत्पश्चात्् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, अरशद अली द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर विकास के संबंध में नगरपालिका द्वारा बनाई गई कार्ययोजना से मंत्री श्री विजयवर्गीय को अवगत कराया, वहीं आगामी विस्तृत नगर विकास की योजनाओं को स्वीकृत कर धरातल पर उतारने का आग्रह जनप्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री विजयवर्गीय से किया। इस अवसर पर राजेश बनवट, मुबीन शाह, अमित मूंूदड़ा, कमलेश विश्वकर्मा, मशरूर खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »