आष्टा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने कालापीपल दौरा पर जाते समय अल्प समय के लिए बायपास स्थित पटेल होटल पर रूके जहां विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में स्वागत हुआ, तत्पश्चात्् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, अरशद अली द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर विकास के संबंध में नगरपालिका द्वारा बनाई गई कार्ययोजना से मंत्री श्री विजयवर्गीय को अवगत कराया, वहीं आगामी विस्तृत नगर विकास की योजनाओं को स्वीकृत कर धरातल पर उतारने का आग्रह जनप्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री विजयवर्गीय से किया। इस अवसर पर राजेश बनवट, मुबीन शाह, अमित मूंूदड़ा, कमलेश विश्वकर्मा, मशरूर खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 25