December 23, 2024 8:03 pm

Follow us

अ.भा. कोरी/कोली समाज जिला शाखा सीहोर की बैठक सम्पन्न

वीरांगना झलकारी बाई कोरी की जन्म जयंती उत्साह के साथ मनाई जावेगी
सीहोर। अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज की जिला इकाई सीहोर की बैठक आयोजित हुई। जिसमें स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे। बैठक में वीरांगना झलकारी बाई कोरी की जन्म जयंती दिनांक 30 नवंबर 2024, दिन शनिवार को सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ स्थानीय कोली मोहल्ला गंज जिला मुख्यालय सीहोर पर वीरांगना झलकारी बाई कोरी की जन्म जयंती एक उत्सव के रूप में मनाये जाने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। बैठक में सर्व सहमति से कार्यक्रम प्रमुख संयोजक आर.आर.शाक्य, प्रदेश सचिव रिटायर्ड इंजीनियर, कार्यक्रम सहसंयोजक संतोष शाक्य पार्षद सीहोर, कार्यक्रम अध्यक्ष बालकिशन शाक्य जिला अध्यक्ष सीहोर, कार्यक्रम महिला अध्यक्षा श्रीमती सीमा धनबंती शाक्य, कार्यक्रम प्रभारी नंदकिशोर महावर जिला महामंत्री सीहोर, कार्यक्रम सह.प्रभारी अवनीश कुमार शाक्य युवा जिला अध्यक्ष सीहोर, कार्यक्रम में संरक्षक गणों में नंदलाल शाक्य, देवी लाल पटेल, श्रवण कुमार शाक्य, मांगीलाल मास्टर, हरिराम शाक्य, बाबू दास महावर, शंकर लाल शंकबार, मांगीलाल शाक्य, बालमुंकन शाक्य, दयाराम कैलासिया, दीनदयाल शाक्य शिक्षक, नारायण सिंह शिक्षक, रमेश शाक्य शिक्षक, गिरधारी लाल कछ्बाय, बद्री प्रसाद, मनीष कोली, गोपी दास शाक्य, देवचंद महावर, कार्यक्रम सह.संरक्षक गण, रामचंद्र महावर, राजमल महावर, कमलेश माहौर, रामदयाल टेलर, रमेश गौरखबार, मुकेश शाक्य, पुरुषोत्तम महावर,राजकुमार शाक्य, भगवान दास कोली, पुरुषोत्तम साहारा, जितेंद्र शकंबार, संदीप शाक्य, लखन शाक्य, कार्यक्रम मंच सहयोगी गण तहसील अध्यक्ष तेज सिंह कोली अध्यक्ष, बने सिंह अध्यक्ष श्यामपुर, दिनेश सोलंकी अध्यक्ष आष्टा, नंदकिशोर कोरी अध्यक्ष इछावर आदि को दायित्व सौंपा गया है। इस मौके पर की झलकारी बेटियों का विशेष सम्मान भी मंच पर किया जावेगा। कार्यक्रम आयोजक समस्त कोली समाज

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »