December 23, 2024 8:48 pm

Follow us

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष स्वर्गीय श्री बलबहादुर सिंह भगत जी के ग्रह ग्राम अरनियाराम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष स्वर्गीय श्री बलबहादुर सिंह भगत जी के ग्रह ग्राम अरनियाराम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी श्री सज्जन सिंह वर्मा ने चर्चा में बताया कि स्वर्गीय श्री बलबहादुर सिंह एक निडर व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने हमेशा सामाजिक राजनीतिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उनकी कमी हमेशा कांग्रेस पार्टी और समाज को खलती रहेगी हर व्यक्ति के दुख सुख में खड़े रहकर लोगों की मददत करना उनका प्रथम काम रहता था श्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर कमल सिंह पहलवान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, अरविंद सेमलीबारी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,घनश्याम जांगड़ा, सन्नवर खान,राजकुमार मालवीय, सुनील कटारा, चेतन सेमलीबारी, डॉ भीष्म मेहतवाड़ा,डॉ एजाज खान, शाहिद टेलर, फैज उद्दीन,प्यारे पटेल, रमेश मेवाड़ा, मान सिंह अमलमज्जू,तोसिफ उद्दीन, देवराज परमार,मसूद खान,रामचरण दवारिया, डॉ हरी मेवाड़ा, कमल बडालिया,शंकर सोनी, महेश परमार, देवेन परमार, राहुल पटरिया, हरपाल ठाकुर जावर, धर्मेन्द्र जावर, बलवान भाटी, गोलू हाजीपुर,आदि कांग्रेस जन ने भी उनके ग्राम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »