कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष स्वर्गीय श्री बलबहादुर सिंह भगत जी के ग्रह ग्राम अरनियाराम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी श्री सज्जन सिंह वर्मा ने चर्चा में बताया कि स्वर्गीय श्री बलबहादुर सिंह एक निडर व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने हमेशा सामाजिक राजनीतिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उनकी कमी हमेशा कांग्रेस पार्टी और समाज को खलती रहेगी हर व्यक्ति के दुख सुख में खड़े रहकर लोगों की मददत करना उनका प्रथम काम रहता था श्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर कमल सिंह पहलवान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, अरविंद सेमलीबारी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,घनश्याम जांगड़ा, सन्नवर खान,राजकुमार मालवीय, सुनील कटारा, चेतन सेमलीबारी, डॉ भीष्म मेहतवाड़ा,डॉ एजाज खान, शाहिद टेलर, फैज उद्दीन,प्यारे पटेल, रमेश मेवाड़ा, मान सिंह अमलमज्जू,तोसिफ उद्दीन, देवराज परमार,मसूद खान,रामचरण दवारिया, डॉ हरी मेवाड़ा, कमल बडालिया,शंकर सोनी, महेश परमार, देवेन परमार, राहुल पटरिया, हरपाल ठाकुर जावर, धर्मेन्द्र जावर, बलवान भाटी, गोलू हाजीपुर,आदि कांग्रेस जन ने भी उनके ग्राम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 30