आष्टा के लाल ने सिंगरोली में बढ़ाया मान,राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्था
पिता जनपद पंचायत आष्टा में भृत्य के पद पर करते हैं नौकरी
आष्टा
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय राज नारायण स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती पुरुष एव महिला वर्ग प्रतियोगिता में आष्टा के राजपाल धनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर और सीहोर जिले का गौरव बढ़ाया है जानकारी अनुसार सिंगरौली में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में आष्टा के राजपाल धनगर ने पुरुष वर्ग में 63 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया!
इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह,महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, डॉ विनोद कुमार राय विजेता राजपाल धनगर को विजेता ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की! आपको बता दे की राजपाल धनगर आष्टा जनपद पंचायत के आष्टा मुख्यालय स्थित कार्यालय पर भृत्य के पद पर सेवाएं दे रहे जीतमल धनगर के पुत्र है उस दौरान जनपद पंचायत आष्टा के अधिकारियों जनपद पंचायत सीईओ अमित व्यास, समन्वयक अधिकारी गौरव राठौड़, राजेश शर्मा, गोविंद शर्मा अशोक परसाई, कैलाश, इमरान सहित जनपद के सरपंच, सचिवों ने भी जीतमल धनगर के पुत्र राजपाल धनगर की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मिली बड़ी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाए दी!