- कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
सीहोर, 29 नवंबर, 2024
सेवनिया स्थित सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में 33 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित गतिविधियों को प्रस्तुत करना तथा सदस्यों द्वारा दिये जाने वाले सुझावों को केन्द्र की कार्ययोजना में शामिल करके परिणाम मूलक स्वरूप प्रदान कर कार्य करना है।
बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विगत खरीफ मौसम में आयोजित की गयी गतिविधियों एवं आगामी रबी मौसम में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में कृषि को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए अनेक सुझाव दिए गए। इसके साथ सभी विभागों से समन्वय कर कार्य करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमति शारदा फोगाट, डॉ एसआरके सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही अनेक वैज्ञानिक एवं विभागों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।