आज दिनांक 01-12-2024 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई | वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था एवं चालक द्वारा साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकाल रहा था जिसको घेराबंदी कर रोका गया एवं बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक Mp37-ZA-4920को चेक करने पर पाया गया की कि बुलेट की हेडलाइट पर लाल रेडियम से अपराधी लिखा हुआ था एवं अन्य कई आकृति, लेखन एवं चित्रों का प्रदर्शन किया था यातायात पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना यातायात खड़ा किया एवं मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवा कर अन्य चित्र ,आकृतियां ,लेखन को निकलवा कर वैधानिक चालानी कार्रवाई करते हुए ₹7000 का जुर्माना वसूला गया | इस प्रकार चालानी कार्रवाई में कुल 10 चालान बनाए गए जिनसे कुल समन शुल्क ₹13000 वसूला गया ,यातायात पुलिस कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, इस कार्रवाई में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा |
मॉडिफाई साइलेंसर से तेज ध्वनि कर रहे बुलेट मोटरसाइकिल चालक पर की गई चालानी कार्यवाही
- Sehoredarpan News
- December 1, 2024
- 11:35 pm
- No Comments
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email