December 23, 2024 3:56 pm

Follow us

कलेक्टे्रट गेट पर सम्यक समाज संघ के राष्ट्रध्यक्ष ने दिया धरना नागरिकों को सुलभ रास्ता देने और नाली की नियमित सफाई कराने की मांग

सीहोर। रास्ता और नाली की सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टे्रट गेट पर सम्यक समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह सिंह बोद्ध के नेतृत्व में नागरिकों ने धरना दिया। नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने धरना स्थल पर पहुंचकर समस्या के जल्दी निराकरण कराने का आश्वासन दिया। विभिन्न मांगों को लेकर सम्यक समाज संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

सम्यक समाज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश अहिरवार ने बताया की गल्लामंडी इंदिरा कॉलोनी में नाली की सफाई और पुलिस कॉलोनी से दलित समाज के लोगों को रास्ता देने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। पुलिस लाईन से दलित समाज के लोगों को रास्त देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक और नाली की नियमित साफ सफाई के लिए पार्षदों सहित नगर पालिका कार्यालय में कई बार आवेदन दे चुके है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। गंदगी के कारण बच्चे बीमार हो रहे बारिश में नाली का गंदा पानी और कीचड़ घरों में घुस जाता है। कुढ़े कचरे के कारण दलित परिवारों की जिदंगी नर्क बन कर रह गई है।

सम्यक समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह सिंह बोद्ध ने कहा की नगर पालिका अपने ही नागरिकों की मामूली समस्या का निराकरण नहीं कर पा रही है अगर आगामी सात दिनों के अंदर नाली की सफाई और दलित नागरिकों के लिए रास्ता अपलब्ध नहीं कराया जाता है तो नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना ज्ञापन में प्रमुख रूप से रानी बाई, सुनीता बाई, सावित्री बाई, ओमवती अहिरवार, मंगी बाइर्, रेखा अहिरवार, दीपिका कुमारी, सिद्धार्थ, इंदिरा बाई, शारदा बाई, संतोष मालवीय रमेश अहिरवार, राजकुमार, ममता अहिरवार आदि शामिल रहे।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »