ग्वालटोली में श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ
राधेश्याम मंदिर से निकली कलश यात्रा
सीहोर। मंगलवार से ग्वालटोली में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। राधेश्याम मंदिर से बेडबाजों के साथ श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। कथा व्यास डॉ पं अभिषेक उपाध्याय के श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत महापुराण का सार श्रवण कराया। ब्राहम्णों के सानिध्य में यजमान रमेश विश्वकर्मा ने सपत्नि समस्त देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना भगवान से कर आशिर्वाद प्राप्त किया। आयोजन समिति के जितेंद विश्वकर्मा ने बताया की भागवत कथा प्रति दिन दोपहर एक बजे से शाम तक होगी। आयोजित समिति ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण करने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच ने की अपील की है।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 12