नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा नेता आदेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई। होटल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों ने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। आदेश शर्मा, जो अपनी हसमुख और मिलनसार छवि के लिए जाने जाते थे, सभी के प्रिय थे। उनका यूं अचानक चला जाना व्यवसायिक जगत और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। इस दुखद घटना ने उनके साथियों और परिचितों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद करते हुए, व्यापारियों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की।
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,जीवन में धैर्य और संतुलन बनाए रखिये, समय आपको हारने नहीं देगा !
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
आदेश शर्मा के निधन से गहरा दुःख हुआ
उनका जाना सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें ।
यह व्यापारी रहे उपस्थित
श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित भाजपा नगर महामंत्री धनरूपमल जैन
व्यापार महा संघ अध्यक्ष रुपेश राठौर,
होटल व्यापारी संघ मेन अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल , दिलीप वशिष्ट , उज्बल जैन मावा , नरेश लखानी लक्ष्मी स्वीट्स ,उत्थान धारवा , मनोहर मेवाड़ा , अंकुर खंडेलवाल ,अमन जैन ,महेंद्र गोस्वामी ,लोकेंद्र वशिष्ट ,
पवन श्री श्री माल , राजेश लखानी , संजय वशिष्ट , गणेश नामदेव , विजय जैन , मुकेश बाबा , सतीश नामदेव , परमानंद विश्वकर्मा ,पवन रांका , वीरेंद्र देशलहरा
आदि व्यापारी गण ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं श्रद्धांजलि दी ।