December 23, 2024 4:14 pm

Follow us

सीहोर जिले की तीन औद्योगिक इकाइयों को मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शिलान्यास   वर्चुअल शिलान्यास 07 दिसंबर को प्रात: 11:30 बजे किया जाएगा   तीनों औद्योगिक इकाइयों में 879 करोड़ रूपये का होगा निवेश   लगभग 2200 लोगों को मिलेगा रोजगार

 

सीहोर,05 दिसम्बर,2024

      मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 07 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम जिले में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा भोपाल के एमपीआईडीसी क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत स्थित सीहोर जिले की तीन इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए सीहोर के ग्राम कोनाझिर स्थित ग्रेसेस रिसोर्ट में 07 दिसंबर को प्रात: 11:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

      मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले उद्योगों में आष्टा के ग्राम मुबारकपुर स्थित मेसर्स रिलांयस बायो एनर्जी लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र झिलेला स्थित मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिकस प्राइवेट लिमिटेड तथा औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी स्थित मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।  मेसर्स रिलांयस बायो एनर्जी लिमिटेड इकाई में 119 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा इससे 134 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिकस प्राइवेट लिमिटेड में 750 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा इससे 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ईकाई में लगभग 10 करोड़ रूपये का निवेश होगा जिससे 40 लोगों को रोजगार मिलेगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »