हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत हानिकारक रूढ़िवादीता को समाप्त करने सकारात्मक पुरुषत्व को बढ़ावा देने के लिए लक्षित कार्यशाला एवं जागरूकता संवाद का कार्यक्रम का आयोजन शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय आष्टा में किया गया कार्यक्रम में महेश वर्मा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर , जीशान खान परामर्शदाता सुरेश पंचाल, पर्यवेक्षक सपना बगाना, जिला परिवहन विभाग से ब्रजकिशोर पांडा, के साथ कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
माननीय अतिथि द्वारा बालिकाओं को कानून की जानकारी दी गई समाज से हानिकारक कुरीतियों रूढ़िवादिता को समाप्त करने महिलाओं बालिकाओं के प्रति जागरूकता लाने की जानकारी दी गई किसी भी प्रकार के हिंसा से पीड़ित महिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क अधिवक्ता सेवा प्राप्त कर सकती हैं इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा लगभग 400 बालिकाओं के ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाए गए अभियान अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली बालिकाओं पुरस्कार प्रदान किए गए
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 18