आष्टा : ग्राम बिलपान में भाई ने भाई की कर दी हत्या ।
आष्टा के जावर थानांतर्गत ग्राम बिलपान में छोटे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई पर टंगिया ( कुल्हाड़ी का छोटा रूप) और लाठी डंडो से पीट कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही एस डी ओ पी आकाश अमलकर तुरंत जावर पहुचे और टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की ।
एस डी ओ पी आकाश अमलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहतवाड़ा चौकी और जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलपान में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई नरबत पिता अम्बाराम डंगोलिया की टंगिया और लाठी डंडो से हत्या कर दी है शव को मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम हेतु भेज गया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है ।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 860