अनुभाग – भेरुंदा जिला सीहोर
दिनांक 19.12.24 को दोपहर 02.00 बजे पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भेरुंदा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में भैरूंदा अनुभाग के तीनों थाने भैरुंदा, इछावर, गोपालपुर द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन लाडकुई क्षेत्र में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में श्री दीपक कपूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैरूंदा संभाग, थाना प्रभारी भैरुंदा, इछावर एवं गोपालपुर, पुलिस स्टाफ नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, नए सदस्य हेतु शामिल होने हेतु आए ग्राम एवं नगर के नागरिकगण उपस्थित हुऐ। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री दीपक कपूर द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया एवं सदस्यों से प्राप्त सुझाव पर भी चर्चा की गई, सदस्यों को केप एवं जैकेट वितरित की गई एवं नए सदस्यों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए गए।