अंजान व्यक्तियों को शेयर न करें निजी जानकारी – एसपी श्री शुक्ला
चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए करें ट्रैफिक नियमों का पालन – एसपी श्री शुक्ला
नशा हमारी आसीमित क्षमता और प्रतिभा को नष्ट कर देता है – एसपी श्री शुक्ला
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित
सीहोर, 20 दिसंबर, 2024
सीहोर के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शहर के शासकीय-अशासकीय स्कूलों के 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक शामिल हुए। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकार तथा उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में साइबर अपराध बढ़ रहे है। इन अपराधों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी हमें कई प्रकार से अपने जाल में फसाने का प्रयास करते हैं। साइबर अपराधी किसानों को बीमा, विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप एवं अन्य व्यक्तियों को उनके लाभ का लालच दिखाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और साइबर अपराधों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अपनी पहचान छिापकर आपकी कोई ऐसी निजी जानकारी प्राप्त कर लेते है, जिससे वह आपकों ब्लेकमेल कर सकें। ऐसी ही घटनाएं आगे चलकर किसी बड़े अपराध को जन्म देती हैं।
उन्होंने कहा कि हमें अपने मोबाइल पर आने वाली किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक नही करना चाहिए। इसके साथ ही यदि किसी अंजान नंबर से विडियो कॉल, लिंक या कोई फाइल आती है तो उसे अटेंड नही करना चाहिए। इससे आपकी निजी एवं बैंक खाते की जानकारी किसी साइबर अपराधी के हाथ लग सकती है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अंजान नंबर के कॉल करके स्वयं को किसी बैंक या किसी प्रशासनिक पद का अधिकारी बताते हैं और आपकी निजी एवं गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी या मोबाइल ओटीपी मांगते है। यदि आपके पास इस प्रकार का कोई कॉल आता है तो निश्चित ही वह कोई साइबर अपराधी है। हमें अपनी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी नही देना चाहिए।
एसपी श्री शुक्ला ने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में सभी प्राइेवसी सिक्योरिटी सेटिंग्स चालू रखें ताकि आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी आंजन व्यक्ति को आसानी न मिल सके। उन्होंने नशे के प्रति बच्चों को सजग करते हुए कहा कि नशा एक ऐसा जाल है जो हमारी असीमित क्षमताओं को कम कर देता है और हमारी उस महान प्रतिभा को नष्ट कर देता है जिसके द्वारा हम भविष्य में एक महान व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराधों के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसका मुख्य कारण है, शराब पीकर गाड़ी चलाना तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करना। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रेफिक नियमों का कढ़ाई से पालन करना चाहिए इसके साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के चालान से बचने के लिए नही बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए ट्रेफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि ट्रेफिक नियमों के उल्लघंन के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े अचंभित करने वाले है। इसलिए हमेंशा ट्रेफिक नियमों का पालन करना चाहिए। एसपी श्री शुक्ला ने सभी को ट्रेफिक नियमों का हमेशा पालन करने और हमेशा नशे से बचने की शपथ दिलाई।
कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने कहा कि प्रत्येक काम में मोबाइल और इंटरनेट आज की आवश्यकता है। वर्तमान समय में जिस तरह से साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, हमें इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग अत्याधिक सावधानी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्चुअल दुनिया के लोग अंजान होते हैं, इसलिए अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर न करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के समूह द्वारा रोप जंपिंग के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुती दी गई। कार्यशाला में एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।