आष्टा। आज स्थानीय मानस भवन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, उक्त अवसर पर सभी पत्रकारो का सम्मान किया गया साथ ही समिति द्वारा दिनांक 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन 1 बजे से 5 बजे तक होने जा रहे मानस सम्मेलन की समस्त रूपरेखा को पत्रकार वार्ता में उपस्थित नगर के समस्त पत्रकारो के समक्ष रखी गई। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉक्टर दीपेश पाठक ने बताया मानस भवन आष्टा में आयोजित मानस सम्मेलन के कार्यक्रम के प्रथम दिवस अंतर्गत जगद्गुरु शंकराचार्य जी एवं अन्य संतों की शोभायात्रा दिनांक 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजें गायत्री मंदिर के सामने से निकली जावेगी। मानस सम्मेलन में विशेष रूप से जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी शारदानंद जी सरस्वती कांगड़ा हिमाचल, एवं दीदी रश्मि शास्त्री झांसी के मंगल प्रवचन होंगे।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 14