आष्टा। कन्नौद रोड़ स्थित न्यू थाने के सामने विजयादशमी मैदान पर संत मिट्ठूपुरा सरकार के मुखारबिंद से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छटवे दिन के अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथियों के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे, जहां उन्होंने व्यासपीठ पर विराजित संत मिट्ठूपुरा सरकार का भगवा दुपट्टा व पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया। तत्पश्चात्् श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के राजेन्द्रसिंह मुरावर, डाॅ. रतनसिंह ठाकुर, अजय पटेल मितवाल आदि द्वारा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा साथी पार्षद रवि शर्मा, कोठरी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मिट्ठूपुरा सरकार के मुखारबिंद से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद हुए।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 12