December 23, 2024 7:58 pm

Follow us

नाबालिग बालिका का अपहरण कर 10 महीने से फरार आरोपी को रेहटी पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृता को किया दस्तयाब

 

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में चलाए जा रहे में ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 10 महीने से नाबालिग अपहृता को लेकर फरार होने वाले आरोपी राहुल उर्फ भूरा पिता संतोष कोरकू 19 साल नि बोबदा थाना रहतगांव जिला हरदा को ग्राम रानियाखेड़ी थाना कोतवाली हरदा क्षेत्र से रेहटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ओर उसके कब्जे से नाबालिग अपहृत को दस्तयाब किया जाकर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।

सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्य़वाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार, उप निरी भावना यादव, आर. अमीन शाह म.आऱ. निकिता, आर. विकास नागर सेनिक चंदर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »