पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में चलाए जा रहे में ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 10 महीने से नाबालिग अपहृता को लेकर फरार होने वाले आरोपी राहुल उर्फ भूरा पिता संतोष कोरकू 19 साल नि बोबदा थाना रहतगांव जिला हरदा को ग्राम रानियाखेड़ी थाना कोतवाली हरदा क्षेत्र से रेहटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ओर उसके कब्जे से नाबालिग अपहृत को दस्तयाब किया जाकर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्य़वाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार, उप निरी भावना यादव, आर. अमीन शाह म.आऱ. निकिता, आर. विकास नागर सेनिक चंदर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।