दिनांक 21 12 2024 दिन शनिवार को पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से की गई। इसके पश्चात प्रभु यीशु के जन्म को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।प्रभु यीशु ने लोगों को प्रेम आनंद व शांति से रहने का संदेश दिया है। इस अवसर पर प्रभु यीशु के भक्ति गीत ( केरोल) गाएगए। कार्यक्रम के बीच में सांता क्लास नेआकर बच्चों के मन में खुशी व उत्साह का संचार कर दिया। अंत में विद्यालय के मैनेजर फादर जुनेडियसटोप्पोने बच्चों को क्रिसमस पर्व का महत्व समझाते हुए आपस में प्रेम व शांति से रहने का संदेश दिया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 9