December 23, 2024 4:32 pm

Follow us

स्कूल जाने के लिए साइकिल मिलने पर खुश हैं कुमारी अनीशा

स्कूल जाने के लिए साइकिल मिलने पर खुश हैं कुमारी अनीशा

 

सीहोर, 22  दिसंबर, 2024

 

        सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान के करने के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले जिन बच्चों की घर से स्कूल की दूरी 02 किलोमीटर से अधिक होती है, उन्हें सरकार की तरफ से स्कूल आने जाने के लिए निशुल्क साइकिल दी जाती है।

          सीहोर के पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कुमारी अनीशा शेख  भी उन बच्चों में से एक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल मिली है। इस योजना के तहत साइकिल मिलने पर कुमारी अनीशा ने कहा कि पहले मुझे दूर से पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था और कई बार मेरे पिताजी को मुझे स्कूल छोड़ने आना पड़ता था। इस कारण मेरे पिताजी अपने कार्यस्थल पर समय पर नही पहुंच पाते थे, पर अब साइकिल मिल जाने से मुझे स्कूल पहुंचने में आसानी हो रही है एवं पढ़ाई करने के लिए काफी समय मिल रहा है। कुमारी अनीशा कहतीं हैं कि मैं मन लगाकर पढ़ाई करूंगी तथा अपने देश के विकास में सहयोग प्रदान करूंगी। राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल मिलने पर कुमारी अनीशा शेख ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

आचार्य श्री रामलाल जी का सुवर्ण दीक्षा महामहोत्सव “महत्तम महोत्सव” त्याग,तप,स्वाध्याय के रूप में मनाया,आष्टा के  संचेती परिवार का वीर परिवार के रूप में किया सम्मान,भेंट किया अभिनन्दन पत्र

Read More »

भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा नगर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो चोरियों का किया पर्दाफाश आरोपीगण सूना घर देखकर करते थे चोरी पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद

Read More »

स्वयं को जानने की कला गुरु गोरखनाथ ने दुनिया को सिखाई – मुख्यमंत्री डॉ यादव   मुख्यमंत्री ने ग्राम जर्रापुर में नर्मदा तट पर घाट बनाने की घोषणा की   ग्राम जर्रापुर में संत समागम समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Read More »