स्कूल जाने के लिए साइकिल मिलने पर खुश हैं कुमारी अनीशा
सीहोर, 22 दिसंबर, 2024
सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान के करने के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले जिन बच्चों की घर से स्कूल की दूरी 02 किलोमीटर से अधिक होती है, उन्हें सरकार की तरफ से स्कूल आने जाने के लिए निशुल्क साइकिल दी जाती है।
सीहोर के पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कुमारी अनीशा शेख भी उन बच्चों में से एक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल मिली है। इस योजना के तहत साइकिल मिलने पर कुमारी अनीशा ने कहा कि पहले मुझे दूर से पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था और कई बार मेरे पिताजी को मुझे स्कूल छोड़ने आना पड़ता था। इस कारण मेरे पिताजी अपने कार्यस्थल पर समय पर नही पहुंच पाते थे, पर अब साइकिल मिल जाने से मुझे स्कूल पहुंचने में आसानी हो रही है एवं पढ़ाई करने के लिए काफी समय मिल रहा है। कुमारी अनीशा कहतीं हैं कि मैं मन लगाकर पढ़ाई करूंगी तथा अपने देश के विकास में सहयोग प्रदान करूंगी। राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल मिलने पर कुमारी अनीशा शेख ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।