January 22, 2025 10:19 am

Follow us

आपका विधायक आपके द्वार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने 70 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया लाखिया ग्राम को समग्र विकास के लिये विधायक ने लिया गोद

आपका विधायक आपके द्वार
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने 70 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
लाखिया ग्राम को समग्र विकास के लिये विधायक ने लिया गोद

आष्टा । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमला मज्जू,अमरपुरा,गाजना, कुरली कला,लाखिया में जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आज आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने आष्टा तहसील के ग्राम आमला मज्जू में 06 लाख के,अमरपुरा में 5.22 लाख के,गाजना में 29 लाख 50 हजार के,लाखिया में 29 लाख 28 हजार के कुल लगभग 70 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये।
दौरे के दौरान आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम लाखिया के समग्र विकास के लिये ग्राम को गोद लेने की घोषणा की । आयोजित शिविरों में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में आपकी जो सरकार डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में कार्य कर रही है उस सरकार की ये सोच है कि कोई भी ग्राम विकास की किरण से अछूता नही रहे। मेरा अन्नदाता,युवाओ,महिलाओं,बुजुर्गों,सभी जाति,वर्ग के लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले जिसके वे पात्र है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में,आपका विधायक आपके द्वार पहुचा है। आपकी सबकी सेवा ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाए जा रहे हैं । नये वर्ष 2025 की पहली केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिये बहुत सी घोषणाएं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की है,उसका पूरा लाभ देश के किसानों को मिलेगा ।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ ही हमने 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान भी चलाया था । अब विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की शिकायतों, आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लगाए जाने वाले कैंपों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन गांव की ओर अभियान में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आज आष्टा के ग्राम आमला मज्जू,अमरपुरा,गाजना,लाखिया,कुरली कला में शिविर आयोजित किये गये है। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की आज शिविर में एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा,जावर तहसीलदार सुमन बॉथम,गोविंद शर्मा,मंगलेश दुबे,
मगरदा मंडल अध्यक्ष राकेश सिसौदिया,योगेन्द्र ठाकुर,सभी बूथों के अध्यक्ष, बूथ समिति के सदस्य सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहे ।

“बूथ समितियों के सदस्यो का किया स्वागत-सम्मान”

आज आपका विधायक आपके द्वार अभियान के तहत आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर एवं मगरदा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश सिसोदिया सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमला मज्जू,अमरपुरा,गाजना,लाखिया के बूथ के सभी बूथ समितियों के अध्यक्षों-सदस्यो का विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने केसरिया दुपट्टा एवं हार पहना कर उनका स्वागत सम्मान किया

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

Read More »

भारत प्रोपर्टीज कप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में का हुआ समापन हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर , आष्टा विधायक द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण इन्स्टाग्राम के फेमस कॉमेडियन बिट्टू सेंधव भी समापन में उपस्थित होकर दर्शकों का मनोरंजन किया

Read More »