नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने संत गोविंदजाने का सम्मान कर लिया आशीर्वाद
आष्टा। स्थानीय भोपाल नाका पर मालवांचल के प्रसिद्ध संत गोविंदजाने के मुखारबिंद से आयोजित सात श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पहुंचे, इसी कड़ी में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण रवि शर्मा, तारा कटारिया के साथ पहुंची, जहां श्रीमती मेवाड़ा ने व्यासपीठ पर विराजित संत श्री गोविंदजाने का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के पश्चात््् नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने श्रीमद्भागवत की आरती भी उतारी। कथा के द्वितीय दिवस हजारों की संख्या में नगर सहित ग्राम्यांचलों से महिला-पुरूष श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पहुंचे, जहां संत श्री गोविंदजाने ने अपनी मधुरवाणी से उपस्थित भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया।