अब मशीन के माध्यम से होगी मुख्य रोड़ों की सफाई
नववर्ष पर नपा ने नगर को दी रोड़ स्वेपिंग मशीन की सौगात
आष्टा। स्वच्छता व्यक्ति, नगर, प्रदेश एवं देश की पहचान होती है। नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नगरपालिका रोड़ स्वेपिंग मशीन शासन से प्राप्त की है। यह नगर के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि सीहोर जिले में आष्टा नगरपालिका एक ऐसी नगरपालिका है जिसके पास रोड़ साफ करने की मशीन है। परिषद के सहयोग से नगर को बड़ी सौगात नववर्ष के उपलक्ष्य में मिली है।
इस आशय के विचार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने रोड़ स्वेपिंग मशीन के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उक्त रोड़ स्वेपिंग मशीन का शुभारंभ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, तेजपाल कल्लू मुकाती, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती की विशेष उपस्थिति में फीता काटकर हुआ। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने नगरपालिका द्वारा क्रय की गई अत्याधुनिक रोड़ स्वेपिंग मशीन की बारिकी से जानकारी ली एवं कहा कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना अत्यंत जरूरी है। घर, प्रतिष्ठान एवं नगर को साफ करना और साफ-सफाई का ध्यान रखना व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक है। स्वच्छता के नियमों का पालन करने से हम स्वस्थ, संगठित, और सकारात्मक जीवन जी सकते हैं और सामाजिक स्वच्छता का योगदान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से हम खुद को, अपने परिवार को और समाज को भी फायदा पहुंचाते हैं।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के सहयोग से रोड़ स्वेपिंग मशीन की मांग शासन से की गई थी जो आज पूर्ण हुई है। क्रिनलैंड कंपनी की रोड़ स्वेपिंग मशीन जीएसटी सहित लगभग 33 लाख रूपये की है जो 400 किलो कचरा संग्रहण टेंक की है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि सीहोर जिले में आष्टा नगरपालिका एकमात्र ऐसी नगरपालिका है जिसके पास अब रोड़ की सफाई करने के लिए मशीन उपलब्ध है। मशीन के आने से सफाई मित्रों को कई हद तक राहत मिलेगी, उन्हें लंबे-लंबे रोड़ों की सफाई नही करनी पड़ेगी। घंटों का काम अब पल भर में मशीन के माध्यम से संभव हो सकेगा। शुभारंभ अवसर पर सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, गबू सोनी, सुभाष सिसौदिया, कमरूद्दीन खां, मोहम्मद इसरार, अरूण श्रीवास्तव, कुशलपाल लाला, नारायण सोलंकी, जगदीश वर्मा, कैलाश घेंघट, मनोहर विश्वकर्मा, पप्पू खरे, रमेश यादव, संजय शर्मा, आशीष बैरागी, बाबूलाल जाटव, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, गोलू घेंघट, समर अली, पूरण मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, राहुल मालवीय, रोहित कालेलकर, अर्जुन घेंघट, गोलू घेंघट, राज रेकवाल, हीरा कुशवाह आदि मौजूद थे।