आष्टा । विगत दिनों कोठरी नगर में हृदय विदारक दुखद घटना घटी जिसमें एक परिवार के दो चचेरे भाईयो की सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। इस दुखद घटना के उपरान्त आज आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने वर्मा परिवार के बीच पहुच कर अजय वर्मा और विनय वर्मा के निधन पर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त कर दोनों युवाओ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । विधायक ने परिवार जनो से मुलाकात कर उक्त घटी दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की
साथ ही शासन प्रशासन से यथा संभव मदद और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो ऐसा आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रुपेश पटेल पूर्व प्रधान कैलाश पटेल, सुनील केलिया,ललित धारवां ,महेश कर्मोदिया, दौलत मेवाड़ा, बलराम सिंह,घासीराम नाना जी, दिनेश चौधरी, मदन बा, रमेश वर्मा आदि उपस्थिति रहे।