70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड – राजस्व मंत्री श्री वर्मा
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद पंचायत सभाकक्ष में इछावर जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर जनपद में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाभियान 3.0 तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नही। उन्होने कहा कि शिविरों के दौरान आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।
बैठक में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद के सभी जनपद सदस्यों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिकारी सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ ही आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आमजन के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम आदि के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंनें संबंल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा सहित सभी जनपद पंचायत के सदस्य, एसडीएम श्री जमील खान, जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।