January 15, 2025 5:44 am

Follow us

उम्मीद है कि आगामी बजट में आष्टा नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा एवं रेलवे लाईन मिलेगी- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

उम्मीद है कि आगामी बजट में आष्टा नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा एवं रेलवे लाईन मिलेगी- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

आष्टा- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य के 2025-26 बजट के लिए 15 जनवरी तक आमजन से अपने सुझाव मांगे है। इस हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय अखबारो में भी उपमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन जगदीश देवड़ा के नाम से विज्ञापन जारी किये गये है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने आष्टा नगर को भाजपा सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी बनाये जाने का वादा याद दिलाते हुए वित्त मंत्री को यह सुझाव दिया है कि गत निकाय चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा आष्टा की आमजन से यह वादा किया गया था कि अगर नगरपालिका में भाजपा समर्थित परिषद का चयन होता है तो वह आष्टा नगर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। इसकी घोषणा स्वंय वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार एवं तत्कालिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कालोनी चौराहा आष्टा पर आमसभा में की थी पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा है कि निकाय चुनाव को दो वर्षो से अधिक व्यतीत हो चुके हैं, पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा का हैं ऐसे में स्मार्ट सिटी हेतु आष्टा नगरपालिका को वर्ष 2025-26 के बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया जाये अन्यथा यह समझा जाएगा कि चुनाव में वोटे लेने के लिए आष्टा की जनता से खुलेआम झूठ बोला गया था। वही पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने वर्तमान सासंद से भी अपील की है कि आगामी 01 फरवरी को वर्ष 2025-26 में आने वाले केन्द्रीय बजट मे वह अपनी घोषणा अनुरूप आष्टा में रेलवे लाईन डालने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आष्टा को रेलवे लाईन से जोड़ने हेतु आगामी बजट में राशि का प्रावधान करे और इसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी दिलवाये। पूर्व नपाध्यक्ष ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि 45 साल से आष्टा मे भाजपा के सांसद व विधायक हैं। निकाय चुनाव, विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कई बार आष्टा को रेलवे लाईन देने की सौगात देने का वादा किया जा चुका हैं, वर्तमान में पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक भारतीय जनता पार्टी के है और प्रदेश व देश में डबल इंजिन की सरकार काम कर रही हैं, ऐसे में केन्द्रीय सरकार के बजट में आष्टा को रेलवे लाईन एवं प्रदेश सरकार के बजट में आष्टा नगर को स्मार्ट सिटी हेतु 500 करोड़ का प्रावधान भाजपा के जनप्रतिनिधियो को तत्काल किया जाना चाहिए यह आमजन की वर्षो पुरानी मांग है। भाजपा के मुख्यमंत्री, सांसद की घोषणाए हैं और भाजपा का घोषणा पत्र में भी यह प्रमुख वादो के रूप में मुख्य बिंदु रहे हैं। ऐसे में वर्ष 2025-26 के बजट में इन दोनो प्रमुख घोषणाओ का बिना बजट में प्रावधान किये पूरा नही किया जा सकता है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More