January 15, 2025 4:02 pm

Follow us

जनता का था, जनता का हूं, जनता का रहूंगा सेवा के लिए समर्पित हूं और हमेशा रहूंगा- विधायक राय

गांव की लाड़ली बहने बोली मिल रहे है हर महिने रूपये
गांव में आपने बना दी पक्की सड़के, मिल रहा बिजली पानी

हम नहीं रूकेंगे गांव के हर कच्चे घर को पक्का बनाएंगे,
बेटियों को खूब पढ़ाऐंगे और विकास की गंगा बहाते रहेंगे- विधायक सुदेश राय

भाजपा मंडल अध्यक्षों सरपंचों, कार्यकर्तार्ओ ग्रामीणों ने किया सांसद
विधायक का गांव पहुंचने पर ढोल ढमाकों के साथ जोरदार स्वागत

सीहोर। हम नहीं रूकेंगे गांव के हर कच्चे घर को पक्का बनाएंगे,बेटियों को खूब पढ़ाऐंगे और विकास की गंगा बहाते रहेंगे। में जनता का था, जनता का हूं, और जनता का रहूंगा,सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहा हूं और आगे भी हमेशा रहूंगा उक्त बात सोमवार को विधायक सुदेश राय ने सासंद आलोक शर्मा के साथ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के समय ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए कही।

 कच्चे घरों को बनवा दीजीए पक्का

विधानसभा क्षेत्र की पंद्रह ग्राम पंचायतों में सांसद और विधायक ने जनता से सीधी चर्चां की जिस में हर गांव की लाड़ली बहना ने कहा की हर महिने 1250 रूपये मिल रहे है और आपने गांव में पक्की सड़के बनवा दी है नलों से पानी भी मिल रहा है और अब बिजली भी खूब मिल रही है। अस्पताल में ईलाज भी मुक्त है और स्कूल आगंनबाड़ी में बच्चों को शिक्षा और भोजन मिल रहा है तो सरकारी राशन दुकान से अनाज भी मुक्त मिल रहा है। बस कच्चे घरों को पक्का बनवा दीजीए।

ढोल ढमाकों के साथ की अगवानी

तुफानी दौरे के दैारान ग्राम पंचायतों में पहुंचे सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने गांवों में नुक्कड सभाओंं को संबोधित किया तो अनेक गांवों में ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों सरपंचों, कार्यकर्तार्ओ और ग्रामीणों ने सांसद विधायक की अगवानी ढोल ढमाकों  के साथ की और फूल मालाऐं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक सासंद ने विकास कार्यो का लोकार्पण किया तो वहीं अनेक स्थानों पर निर्माण कार्यो के लिए भूमि पूजन किया। सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने लाखों रूपये लागत के जनहितैशी निर्माण कार्यो की घोषणाऐं भी की।

सचिव और पटवारी सुनते है की नही
विधायक सुदेश राय और सांसद आलोक शर्मा के द्वारा मंच से जनता से सीधी चर्चां कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा किसानों बच्चों युवाओं महिलाओं छात्र-छात्राओं के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के धरातल पर क्रियान्विन की जानकारी और उनसे लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही से भी संवाद किया गया। सरकारी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है या नही सचिव और पटवारी सुनते है की नही जैसे सवालों के माध्यम से फीडबैक सीधे ग्रामीणों लिया गया।

 पंद्रह से अधिक गांवों में पहुंचें विधायक
सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने ग्राम पंचायत झरखेड़ा दोराहा मंडल,ग्राम पंचायत पाटन,ग्राम पंचायत जमोनिया खुदज़्,ग्राम पंचायत सोनकच्छ, ग्राम पंचायत कतपोन ,ग्राम पंचायत बरखेडी दोराहा,ग्राम पंचायत शहाजहापुर,ग्राम पंचायत बरखेडा खरेट, ग्राम पंचायत महुआखेडा,. ग्राम पंचायत वरखेडा देवा, ग्राम पंचायत छतरी, ग्राम पंचायत खाईखेडा, ग्राम पंचायत रसूलपुरा,ग्राम पंचायत हिनोती के बाद ग्राम पंचायत देवीपुरा अहमदपुर पहुंचकर जनता से संवाद किया।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More