शहर में पहली बार ब्यूटी सेमिनार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने किया शुभारंभ
सीहोर। मध्यप्रदेश ब्यूटी एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के एक निजी मैरिज गार्डन में ब्यूटी सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह शहर पहला मौका है जो इस तरह के सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सुनील सेन ने बताया कि एक दिवसीय ब्यूटी सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें आष्टा, सीहोर, श्यामपुर, भोपाल और इंदौर के पार्लर संचालकों ने भाग लिया और ब्यूटी पार्लर संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। गई। सेमिनार में जगदीश राजपूत ने सहयोग दिया।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आजकल फैशन के युग में कोई भी कार्यक्रम शादी, बर्थ-डे, मैरिज एनिवरसरी बिना ब्यूटीशियन के नहीं होते है। यहां पर आने वाले पार्लर संचालकों ने ब्लीचिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, मेहंदी, आइब्रो फेशियल की जानकारी दी।