स्वामी विवेकानन्द जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा,मानस भवन से पुष्पवर्षा कर विधायक ने किया स्वागत
आष्टा । युवाओ के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शन स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती आज आष्टा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाई । इस उपलक्ष्य में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई आष्टा एक विशाल शोभायात्र स्थानीय मानस भवन से निकाली गई । मानस भवन में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर भी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । मानस भवन से निकली शोभायात्र का मुख्य गेट पर परिषद के कार्यकर्ताओं,छात्र नेताओं के साथ उपस्तिथ विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने निकली शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर यात्रा को रवाना किया। निकली शोभायात्रा मानस भवन, गल चौराहा,बुधवारा,बड़ा बाजार गंज से होते हुए मानस भवन पर समाप्त हुई । निकली शोभायात्रा का जुलूस मार्ग पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया