भारत प्रोपर्टीज कप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजन समिति द्वारा सभी पत्रकार गणों का स्वागत सम्मान किया गया
(आष्टा नि.प्र.)भारत प्रॉपर्टीज के तत्वाधान में सुभाष ग्राउंड आष्टा आयोजित आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी Apl 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसके मुख्य प्रायोजक भारत प्रॉपर्टीज के प्रोवाइडर गजेंद्र मालवीय शेख जावेद शरीफ भूरा टूर्नामेंट संरक्षक आष्टा विधायक गोपाल सिंह जी इंजीनियर टूर्नामेंट निर्णायक रायसिंह मेवाड़ा टूर्नामेंट के अध्यक्ष भय्या एम पी उपाध्यक्ष नदीम पठान कमिश्नर हरेन्द्र ठाकुर आयोजक राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी हदीस पठान एवं सभी प्रायोजकों द्वारा आस्था के वरिष्ठ एवं युवा सभी पत्रकार गणों का सम्मान स्वागत समारोह रखा गया जिसमें आयोजन समिति द्वारा सभी पत्रकार गणों को डायरी एवं कलम से पुष्प गुच्छ के साथ सम्मानित किया गया टूर्नामेंट में आज पहला मैच पटेल चैलेंजर्स ओर खाती सुपर किंग बीच खेला गया जिसमें पटेल चैलेंजर्स ने 7 विकेट से मुकाबला जीता और मनोज परमार शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे वही दूसरा मुकाबला वीकेडी चैंपियन और एफजेड सुपर जेंट्स के बीच खेला गया जिसमें कपिल सोनी ने आठ छक्के वह 12 चौके लगाकर 2124 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया देवास ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 181 रन बनाये जिसमे सौरभ ने 56 रन की वक्त चैंपियन ने मुकाबला 81 रनों से जीता कपिल सोनी के शतकीय पारी खेलने पर उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया संचालन राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी कुशल पाल लाला द्वारा किया गया।