January 15, 2025 5:22 am

Follow us

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा अवैध शराब 325 क्वार्टर (58 लीटर 500 एम.एल.) कीमती 28250 /- रुपये के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी अपनी दुकान के तलघर में छुपा रखा था अवैध शराब

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा अवैध शराब 325 क्वार्टर (58 लीटर 500 एम.एल.) कीमती 28250 /- रुपये के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी अपनी दुकान के तलघर में छुपा रखा था अवैध शराब
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से आधा दर्जन से अधिक आबकारी एवं मारपीट के मामले है पंजीबद्ध
आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही हैं।
विवरण- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/01/2024 को मुखबिर की सूचना पर भिलाई गांव में अपनी किराने की दुकान में बने तलघर में चुन्नीलाल उर्फ सुनील अवैध रूप से शराब रखें पाए जाने पर आरोपी चुन्नीलाल उर्फ सुनील पिता साब्जियां बारेला उम्र 23 साल निवासी भिलाई की दुकान के तल घर में बने कमरे को चेक किया तो 5 पेटी देसी मदिरा प्लेन शराब, प्रत्येक पेटी में 50 कार्टून कुल 250 क्वार्टर (45 लीटर जिसकी कीमत ₹20000 रूपय),प्लेन मसाला (लाल) जिसमें 50 क्वार्टर (9 लीटर की कीमती 5000 रुपए) सील बंद है, एक कार्टून में जीनियस अंग्रेजी शराब 25 क्वार्टर 4.5 लीटर कीमती ₹3250 सील बंद जप्त किए गए। आरोपी से शराब के सम्बंध में वैध कागजात मांगे गए जिनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी कब्जे से कुल 325 क्वार्टर (58 लीटर 500 M.L. कीमती 28250 /- रूपये की विधिवत जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 34(2) की कार्रवाई की गई ।
आऱोपी का विवरण-
01.चुन्नीलाल उर्फ सुनील बारेला पिता साब्जियां बारेला उम्र 23 साल निवासी ग्राम भिलाई
आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि हैं। आरोपी के विरुद्ध करीबन 09 अपराध आबकारी एवं मारपीट के पंजीबद्ध हैं। आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में सउनि सुंदरलाल सरयाम, प्र.आर.163 महेंद्र सिंह, आर.538 रितेश तोमर ,आर. 578 पवन जाट, का सराहनीय योगदान रहा है।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More