January 19, 2025 8:33 am

Follow us

जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 18 जनवरी को

जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 18 जनवरी को,
विद्यालय की बेवसाइट पर देख सकते हैं अपना परीक्षा केंद्र, विकासखंड स्तर पर बनाए परीक्षा केंद्र, आष्टा में तीन परीक्षा केंद्र बनाएं
आष्टा । जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले के सभी विकास खंडों सहित कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में जिले के 3476 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ के एस बघेल ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक विकासखंड में विकासखंड स्तर पर ही परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए अपना पंजीयन जिस विकासखंड से कराया है उनकी परीक्षा उसी विकासखंड के परीक्षा केन्द्र पर कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के केन्द्र वार रॉल नम्बर का आवंटन जवाहर नवोदय विद्यालय, सीहोर की वेवसाइड https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/Sehore/en/home/ पर भी देखा जा सकता है। आष्टा में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1973329 से 1973688 तक 360 परीक्षार्थी है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1973689 से 1974048 तक 360 परीक्षार्थी हैं और शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1974049 से 1974313 तक 265 परीक्षार्थी हैं। इसी प्रकार बुधनी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जिसमें रोल नम्बर 1974314 से 1974681 तक 368 परीक्षार्थी है। इछावर में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1974682 से 1975017 तक कुल 336 परीक्षार्थी और शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर से 1975018 से 1975335 तक 318 परीक्षार्थी है। भैरूंदा में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1975336 से 1975695 तक 360 परीक्षार्थी और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1975696 से 1975903 तक 208 परीक्षार्थी हैं। इसी क्रम में सीहोर में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 में रोल नम्बर 1975904 से 1976359 तक 456 परीक्षार्थी और शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नम्बर 1976360 से 1976804 तक 445 परीक्षार्थी शामिल होंगें।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment