आष्टा ब्रेकिंग
देवास भोपाल बायपास पर आग का गोला बनी कार।
कार के एल पी जी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट ।
कार में तीन लोग थे सवार, तीनो सुरक्षित ।
आष्टा – कोठरी की दमकल ने आग पर पाया काबू।
पार्वती थाना पुलिस मौके पर ,कार सवार लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
इंदौर से रानायल के निवासी थे यात्री।
आग लगते ही कर में स्वर तीनों लोग पति अरविंद विश्वकर्मा पत्नी एवं उनका बच्चा तत्काल कार से उतर गए और कर को सड़क किनारे लगा दी यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से बदबू आने लगी जिससे उन्हें समय रहते पता लग गया की गाड़ी में कुछ गड़बड़ी है और तीनों नीचे उतर गए जिससे बड़ा हादसा टल गया
वही कार में लगी आग तेज हो गई और कार आग का गोला बन गई कुछ ही देर में आष्टाऔर कोठरी की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया घटना की सूचना मिलते ही पर्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची बताया जा रहा है की कार में गृहस्थी का सामान रखा हुआ था जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।
अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि वह मूलतह करीबी ग्राम रानायल के रहने वाले हैं और इंदौर में कार्यरत थे किंतु नौकरी के परिवर्तन के चलते वह परिवार सहित सागर जा रहे थे इसी बीच अचानक यह हादसा हो गया पर्वती थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा ने बताया कि इस घटना में आगजनी का मामला दर्ज किया जाएगा गनीमत यह रही कि तीनों यात्री सुरक्षित थे।