साइबर फ़्रॉड के अपराधी को कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त विवरण दिनाँक 05.10.2024 को फरियादी प्रजा तोमर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का लालच देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी जिसका थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 678/ 24 धारा 318 (4) बी एन एस मैं अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गितेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में टीम गठित करके आरोपी की पता तलाश हेतु तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम को थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान भेजा गया, जहाँ लोहावती राजस्थान में पता तलाश के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये। जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कमीशन के आधार पर अपना बैंक अकाउंट किराये पर देते हैं जिसमें फ्रॉड का पैसा आता है व फरियादी के 3,90,000/- रुपये उसके करंट अकाउंट में आये बाद आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं लैपटॉप जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया
जप्तशुदा सामग्री 01 लेपटॉप, 01मोबाईल फोन,
गिरफ्तार शुदा आरोपी-
राजकुमार ढाका पिता सहीराम ढाका उम्र 30 साल निवासी तुलछनियों की ढाणी थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर रविंद्र यादव परि.उनि, किरण सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक 627 मोतीलाल स्वामी आरक्षक 405 हमीर सिंह राजपूत सायबर सेल सीहोर प्र. आर. सुशील सॉल्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।