January 19, 2025 1:53 am

Follow us

निर्माणाधीन पार्वती घाट का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा

तकनीकी अधिकारियों सहित ठेकेदार को दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
आष्टा। नगर के बहुप्रतिक्षित निर्माण कार्यो में से एक नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के उद्देश्य से लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नदी के दोनों ओर के घाटों के निर्माण का कार्य जल स्तर कम होते ही पुनः प्रारंभ हुआ। जिसका निरीक्षण अचानक नपाध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा अपने पार्षद साथियों के साथ पहुंचकर किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को देखा तथा नपा के तकनीकी अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने संबंधी दूरभाष पर चर्चा कर बुलाया और निर्देशित किया कि पार्वती नदी के घाटों का निर्माण नगर की धरोहरों में से एक है इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि पार्वती नदी नगर के नागरिकों के लिए आस्था का केन्द्र बिंदु है। नपा के तकनीकी अधिकारियों से मौके पर ही नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने घाट निर्माण संबंधी समस्त जानकारियों की बारिकी से पूछताछ की।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि घाटों के निर्माण होने से न केवल नदी की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं पूजा-अर्चना तथा धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, तेजसिंह ठाकुर सहित अन्य नपाकर्मी मौजूद थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment