January 19, 2025 1:51 am

Follow us

सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन ने इंदौर को हराया, कल होगा फाइनल मुकाबला

सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन ने इंदौर को हराया, कल होगा फाइनल मुकाबला
आष्टा। भारत प्राॅपर्टीज के तत्वावधान में स्थानीय सुभाष मैदान पर आयोजित आष्टा प्रीमियर-9 लीग राज्य स्तरीय लैदर बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट के समीफाइनल मुकाबले में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, मोहनसिंह मेवाड़ा, पार्षद डाॅ. सलीम खान अतिथि के रूप में मंचासीन थे। सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर और उज्जैन के मध्य हुआ, जिसमें इंदौर ने 20 ओवर के मुकाबले में उज्जैन की धारदार गेंदबाजी के चलते 111 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। उज्जैन की ओर से मुश्ताक अली ट्राफी प्लेयर शिवम शुकला ने 4 विकेट लिए तथा अर्पित गौड़ ने तेजतर्रार 53 रन की पारी खेलकर उज्जैन टीम को जीत दिलाई। शानदार गेंदबाजी के लिए शिवम शुक्ला को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस प्रकार उज्जैन के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबला विजय कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले के समापन पश्चात्् मंचासीन अतिथिगणों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विभिन्न पुरूस्कार भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि हमारे छोटे से नगर में प्रदेश के महानगरों से खिलाड़ी क्रिकेट खेलने आते है आपको देखकर मन बहुत ही प्रफुल्लित होता है। आपके खेल के कौशल को निहारने नगर के बड़ी संख्या में खेलप्रेमी इस मैदान पर एकत्रित होते है। वहीं इंदौर के खिलाड़ियों को मिली हार के परिणामस्वरूप मुख्य अतिथि श्री मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है आज आप हारे है तो कल आप जरूर विजयी होंगे, किंतु आप अपने खेल की कमी को दूर करें यह कारण ज्ञात करें कि इतना अच्छा खेल खेलने के बाद भी आपको हार क्यों मिली। आप नगर में खेलने आए इसके लिए आपको धन्यवाद एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों को बहुत बधाई। ज्ञात रहे कि कल फाइनल मुकाबला उज्जैन और आष्टा के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, कलेक्टर प्रवीणसिंह अढ़ायच, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के गजेन्द्र मालवीय, शेख जावेद, भैया एमपी, नदीम पठान, हदीस पठान, लखन विश्वकर्मा, सुरेन्द्र तलवारा, बलवीरसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का दीपक तुतलानी, राहुल वाल्मिकी द्वारा किया गया तथा कुशलपाल लाला, चेतन वर्मा द्वारा सेमीफाइनल मुकाबले की अम्पायरिंग की गई।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment