January 22, 2025 1:39 pm

Follow us

कोठरी की बालिकाओं ने जूड़ो-कराटे में जीता गोल्ड एवं सिल्वर

आष्टा। तहसील अंचल के ग्राम कोठरी की शासकीय उमावि एवं छात्रावास की कक्षा 7वीं में अध्ययनरत बालिकाएं संध्या पेरवाल एवं तनिक्षा पेरवाल द्वारा राज्य स्तरीय जुड़ो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्थानीय भोपाल नाका स्थित मोहित किराना स्टोर्स पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की विशेष उपस्थिति में आयोजित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि इतनी छोटी आयु में दोनों बालिकाओं ने राज्य स्तर पर आष्टा तहसील का नाम गौरवान्वित किया है इसके लिए बालिकाओं के साथ-साथ उनके कोच प्राची बधाई की पात्र है जिन्होंने उन्हें तराशा है। इस अवसर पर गुरु रविदास जांगडा सूर्यवंशी समाज वेलफेयर सोसायटी धर्मशाला एवं छात्रावास निमार्ण समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाशचन्द्र प्रहलाथिया, मुगली सरपंच ज्ञानसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, गजराजसिंह ठाकुर, सुनील जामलिया, श्रवण बामनिया आदि उपस्थित थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

Read More »

भारत प्रोपर्टीज कप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में का हुआ समापन हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर , आष्टा विधायक द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण इन्स्टाग्राम के फेमस कॉमेडियन बिट्टू सेंधव भी समापन में उपस्थित होकर दर्शकों का मनोरंजन किया

Read More »