आष्टा। तहसील अंचल के ग्राम कोठरी की शासकीय उमावि एवं छात्रावास की कक्षा 7वीं में अध्ययनरत बालिकाएं संध्या पेरवाल एवं तनिक्षा पेरवाल द्वारा राज्य स्तरीय जुड़ो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्थानीय भोपाल नाका स्थित मोहित किराना स्टोर्स पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की विशेष उपस्थिति में आयोजित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि इतनी छोटी आयु में दोनों बालिकाओं ने राज्य स्तर पर आष्टा तहसील का नाम गौरवान्वित किया है इसके लिए बालिकाओं के साथ-साथ उनके कोच प्राची बधाई की पात्र है जिन्होंने उन्हें तराशा है। इस अवसर पर गुरु रविदास जांगडा सूर्यवंशी समाज वेलफेयर सोसायटी धर्मशाला एवं छात्रावास निमार्ण समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाशचन्द्र प्रहलाथिया, मुगली सरपंच ज्ञानसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, गजराजसिंह ठाकुर, सुनील जामलिया, श्रवण बामनिया आदि उपस्थित थे।