January 22, 2025 1:36 pm

Follow us

पाॅवर लिफ्टिंग में नगर का बेटा नेपाल में दिखाएगा जौहर

पाॅवर लिफ्टिंग में नगर का बेटा नेपाल में दिखाएगा जौहर
आष्टा। हमारे नगर में विभिन्न कला एवं खेल गतिविधियों में बहुत सी प्रतिभाएं है, हमें आवश्यकता है ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की। पालकगणों को अपने बच्चों की रूचि समझकर उन्हें रूचि अनुसार आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। बदाव डालकर पालकों की इच्छानुसार बच्चों को बदला नही जा सकता, बल्कि उनकी इच्छानुसार ही उनमें बदलाव संभव है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उनके निज निवास कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयनित हुए वीराज घेंघट का स्वागत कर व्यक्त किए। वीराज घेंघट के चयन होने पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं भेंट देकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच अशोक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वीराज घेंघट की मेहनत व लगन के दम पर नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है, उक्त प्रतियोगिता 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक चलेगी। इस अवसर पर कोच अशोक साहू, राजेश घेंघट, विजय घेंघट, कैलाश घेंघट, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, पूरणसिंह मेवाड़ा, आकाश मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

Read More »

भारत प्रोपर्टीज कप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में का हुआ समापन हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर , आष्टा विधायक द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण इन्स्टाग्राम के फेमस कॉमेडियन बिट्टू सेंधव भी समापन में उपस्थित होकर दर्शकों का मनोरंजन किया

Read More »