भारत प्रोपर्टीज कप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में का हुआ समापन हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर , आष्टा विधायक द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण इन्स्टाग्राम के फेमस कॉमेडियन बिट्टू सेंधव भी समापन में उपस्थित होकर दर्शकों का मनोरंजन किया
भारत प्रॉपर्टीज के तत्वाधान में सुभाष ग्राउंड आष्टा आयोजित आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी Apl 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट समापन हुआ जिसमें फाइनल मुकाबले में लगभग 5 से 8 हजार दर्शक फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे इस फाइनल मुकाबले मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह उपस्थित हुए टूर्नामेंट के संरक्षक आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर टूर्नामेंट सह संरक्षक नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा आयोजक राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी हदीश पठान मुख्य प्रायोजक भारत प्रॉपर्टीज के प्रोवाइडर गजेंद्र मालवीय शेख जावेद शरीफ भूरा दीपक खाती सभी की उपस्थिति में फाइनल मुकाबला उज्जैन और आष्टा के बीच खेला गया जिसमें आष्टा ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए उज्जैन लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 169 रन ही बना पाई और फाइनल 20 रन से हार गई इस मैच में शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट संरक्षक आष्टा विधायक करते हुए रणजी प्लेयर अक्षत रघुवंशी को मन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस टूर्नामेंट में कही रणजी मुस्ताक अली ipl खिलाड़ियों ने हिसा लिया विजेता उपविजेता टीम को नगद राशि के साथ ट्रॉफी मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर आष्टा विधायक नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के हाथों दिया गया अंत में जिला कलेक्टर द्वारा उद्बोधन ने मैदान में दर्शकों के बैठने शौचालय एवं पीने के पानी की परेशानी को समझते हुए इन समस्याओं को जल्द निराकरण किया जाएगा और आयोजक राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी हदीश पठान की तारीफ करते हुए कहा कि आज मुझे मेरे 10 15 साल पहल क्रिकेट की याद आ गई जिस तरह का आष्टा का माहौल है आष्टा गोपाल सिंह जी इंजीनियर द्वारा सभी दर्शकों की उपस्थिति पर सभी दर्शकों की तारीफ की ओर मैदान को कमियों को जल्द पूरा करने की बात कही रायसिंह मेवाड़ा टूर्नामेंट के अध्यक्ष भय्या एम पी उपाध्यक्ष नदीम पठान कमिश्नर हरेन्द्र ठाकुर सभी के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया मंच का संचालन राहुल वाल्मीकि कुशल पाल लाला दीपक तुतलानी द्वारा किया गया।