प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को दृष्टिगत रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 01-01-2025 से 31-01-2025 तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में प्रत्येक आमजन को जागरूक करना है, जिससे हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और उनका पालन करे व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके |
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 20.01.2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात थाना सीहोर में ए. एस. जी. नेत्र अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 235 वाहन चालकों (बस,ऑटो,फायर ब्रिगेड व अन्य वाहन चालकों ) का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 55 वाहन चालकों को चस्मा, 7 लोगों को मोतियाबिंद 3 लोगों को नाखूना व एक को रेटिना संबंधी बीमारियां बताई गई।
शिविर में ए एस जी नेत्र अस्पताल के डॉ. देव राठौर व स्टाफ, प्रभारी थाना कोतवाली निरिक्षक रविंद्र यादव ,महिला थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़ एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।