January 22, 2025 1:13 pm

Follow us

रेहटी पुलिस ने यातायात नियमो का पालन करने वाहन चालको को दी समझाईस, उलंघन करने वालों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही

रेहटी पुलिस ने यातायात नियमो का पालन करने वाहन चालको को दी समझाईस, उलंघन करने वालों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में यातायात नियमो का पालन कराने एवं मोटर व्हीकल एक्ट का उलघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में कुल 20 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 7500 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया ।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना रेहटी पुलिस द्वारा थाना के सामने रोड पर वाहन चेकिंग की गई, और स्कूल बस, यात्री बसों के फिटनेस ओर परमिट चेक किए गए आने जाने वाले वाहन चालको के दस्तावेज चेक किये गये एवं यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया ओर यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले कुल 20 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की अलग – अलग धाराओं में चालानी कार्य़वाही की गई । जिसमें कुल 20 चालान 7500 रूपये समन शुल्क वसुल किया गया ।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि श्यामलाल वर्मा, सउनि राजेश यादव, प्रआऱ. जीवनसिंह, प्रआर फूलसिंह, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. अकलेश शर्मा, आर. सुबोध सिंह, आर लवकेश, आर रामूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

Read More »

भारत प्रोपर्टीज कप आष्टा चैंपियंस ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में का हुआ समापन हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मुख्य अतिथि सीहोर जिला कलेक्टर , आष्टा विधायक द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण इन्स्टाग्राम के फेमस कॉमेडियन बिट्टू सेंधव भी समापन में उपस्थित होकर दर्शकों का मनोरंजन किया

Read More »