इछावर पुलिस द्वारा अवैध गांजा एंव 2 कार को जप्त कर 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी परिपेक्ष मे अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी भैरूंदा श्री दीपक कपूर के नेतृत्व में इछावर पुलिस द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 20/01/25 को मुखबिर ने थाना इछावर को सूचना दी कि कस्बा इछावरके वार्ड नंबर 12 में रहने वाली हेमा कुचबंदिया के घर के सामने एक झारखंड पासिंग स्वीफ्ट डिजायर कार खडी है वंहा उस कार वाले ने हेमा कुचबंदिया को एक पैकेट में गांजा दिया है । पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हेमा कुचवबंदिया के घर से तलाशी उपरांत 2 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा कीमती करीबन 15 हजार रूपये का जप्त किया और हेमा कुचबंदिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीहोर में पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जेल दाखिल कराया गया ।
विवेचना के दौरान पता चला कि जिस व्यक्ति द्वारा आरोपिया को गांजा दिया गया है वह कस्बा इछावर में ही रूका है,तब मुखिवर तंत्र के जरिये संदेही संजय पटेल को दिनांक 21/01/25 को पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि वह सफेद रंग की डस्टर से गांजा बाहर से लेकर आता था और दूसरी कार स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक JH05BV3723 से जाकर हेमा कुचबंदिया को माल दिया था । आरोपी द्वारा पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बताया , जिसकी तस्दीक उपरांत प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 BNS को लगाया गया । आरोपी संजय पिता लाल बहादुर पटेल उम्र 35 साल निवासी भटोती भसूंदर झली थाना मेजा जिला प्रयागराज उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया एव अवैध गांजे के परिवहन मे उपयोग की जाने वाली दोनो कारो स्विफ्ट डिजायर एवं सफेद रंग की डस्टर क्र DL 08 CAK 2968 को जप्त किया गया । डस्टर कार के आगे नंबर प्लेट के ऊपर National Anti corruption and operation committee of India की प्लेट अवैधानिक तरीके से लगी होने से एवं स्विफ्ट कार जिसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन न UP 60 AQ 9990 की जगह दूसरे रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05 BV 3723 की नंबर प्लेट लगी होने से मामले में धारा 319 (2) BNS एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया।गांजा के स्त्रोत के संबंध में विवेचना की जा रही है ।गिरफ्ताशुदा आरोपी संजय पटेल को अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुमार ,उनि कमलेश चौहान , सउनि मनोज गिरि ,प्रआर 347 विक्रम सिंह रघुवंशी,आर 311 नरेन्द्र जाट ,आर 775 सूरज सिंह ,आर 324 शिव मखमल मेवाड़ा, महिला आरक्षक 870 निशु चौधरी , सैनिक 480 विक्रम की सराहनीय भूमिका रही है ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

Read More »