जिला स्तरीय ओलाम्पियाड परीक्षा सम्पन्न
सीहोर। जिला स्तरीय ओलाम्पियाड परीक्षा 2025 का आयोजन परीक्षा केन्द्र महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 2 से 8 तक जनशिक्षा केन्द्र से चयनित विद्यार्थी शामिल हुए। 22/1/25 में 483 में से 417 बच्चे उपस्थित रहे। 23/1/25 में 546 में से 476 बच्चे उपस्थित रहेकुमारी राशी मालवीय कक्षा 8 वी, शाला जमोनिया टेंक की बालिका ने 4 विषयों में परीक्षा दी। जिसके लिये जिला परियोजना समनव्ययक आर.आर. उईके, अभिषेक भार्गव एपीसी, अशोक वर्मा बीआरसीसी, बीएसई सुरेन्द्र यादव, हेमलता सेंगर, अमिता आहूजा, गेंदराज विश्वकर्मा, जितेन्द्र करमोदिया ने किया। जिला परीक्षयोजना समनव्ययक एवं बीआरसीसी के द्वारा ओलाम्पियाड के प्रमाण पत्र सभी बच्चों को प्रदान किये। परीक्षा के आयोजन एवं व्यवस्था में सभी जनशिक्षकों ने विशेष योगदान दिया।